– नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, चालकों को किया जागरूक
– बाइक सवार का चालान करते यातायात प्रभारी।
फतेहपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यातायात माह के तहत जिले में विशेष अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के सख्त निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट चलाने वालों, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों, बिना फिटनेस प्रमाणपत्र व नंबर प्लेट वाले वाहनों व नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर कड़ी कार्रवाई की। साथ ही, हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाते हुए चालान जारी किए गए। यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक लालजी सविता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और हाईवे पर व्यापक जांच की गई। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया गया, जबकि कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। बिना फिटनेस वाले पुराने वाहनों और बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों के मालिकों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से नाबालिगों को ई-रिक्शा चलाने से रोका गया, क्योंकि यह सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। हाईवे पर अवैध पार्किंग को हटाने से ट्रैफिक प्रवाह सुगम हुआ। अभियान के दौरान चालान जारी करने के साथ-साथ उन्हें प्रचार-प्रसार सामग्री पंपलेट, पोस्टर वितरित किए गए, जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों, दुर्घटना रोकथाम के उपायों और सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स दिए गए थे। यातायात पुलिस ने चालकों से अपील किया कि वे नियमों का पालन करें ताकि जिले में सड़क हादसों की संख्या में कमी आए। एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा और इसका मुख्य लक्ष्य जन-जन को जागरूक कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। अभियान से शहरवासियों में यातायात नियमों के प्रति सजगता बढ़ी है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।

News Wani