– उच्च शिक्षण संस्थानों की देश के प्रथम शिक्षा मंत्री ने रखी थी बुनियाद: प्राचार्य
– प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को सम्मानित करते अतिथि।
फतेहपुर। डॉ० भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की यौम-ए-पैदाइश पर कौमी यौम-एतालीम और यौम-ए-उर्दू मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और गज़ल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उर्दू शायरी में कौमी यकजेहती विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की जैनब ने प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की नाज़ ने द्वितीय स्थान और बीए प्रथम वर्ष की हसीना बेगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग़ज़ल प्रतियोगिता में अलीशा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, जु़बैदा बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय और जैनब खान बी०ए० तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण-प्रतियोगिता में प्रो० प्रशांत द्विवेदी, डॉ० मधुलिका श्रीवास्त और डॉ० अनुष्का छौंकर ने, गज़ल प्रतियोगिता में बृजेश पाल, डॉ० राज कुमार और आनंद नाथ ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इतिहास विभाग के आनंद नाथ ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार यादव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे और उन्होंने यूजीसी, आईआईटी, आईसीसीआर जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों की बुनियाद रखी। इस अवसर पर प्रो० शकुंतला, प्रो० लक्ष्मीना भारती, प्रो० प्रशांत द्विवेदी, डॉ० शरदचंद राय, डॉ० चारू मिश्रा, डॉ० रमेश सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

News Wani