Breaking News

**फतेहपुर हादसा: ट्रक ने तीन बिजलीकर्मियों को कुचला, दो की मौत, सड़क पर बिखरे मंजर ने दहला दिया**

फतेहपुर में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके बॉडी के हिस्से 10 फीट के दायरे में बिखरे पड़े थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के नीचे आने से दोनों मृतकों के सिर बुरी तरह से कुचल गए थे। तीसरे को काफी चोटें आई थीं लेकिन उसकी सांसें चल रही थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया।

घटना मंगलवार देर रात, जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ललौली के बहुआ गांव के पास की है। मरने वाले दोनों युवक बिजली विभाग में संविदा पर तैनात थे। वे अपनी ड्यूटी खत्म कर एक ही बाइक पर लौट रहे थे।

बउहा पॉवर हाउस में दिलीप (20), बृजेश (21) और आनंद दीक्षित (22) संविदा पर तैनात थे। मंगलवार रात को ड्यूटी खत्म करके तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। पॉवर हाउस से करीब 19 किलोमीटर दूर बांदा-टांडा सागर रोड पर सिधांव गांव के पास सामने से आ रही ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।

बाइक कई फीट हवा में उछलती हुई दूर सड़क पर जा गिरी। तीनों युवक भी सड़क पर गिरे जिनको रौंदते हुए ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। दिलीप और आनंद के सिर बुरी तरह कुचल गए थे। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बृजेश गंभीर रूप से घायल था। इस भीषण एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बृजेश को अस्पताल पहुंचवाया जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बृजेश को डॉक्टर्स ने हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक दिलीप और घायल युवक बृजेश रेवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। जबकि आनंद किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भरसौल गांव का था।बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया- तीनों ही युवक संविदा पर कार्यरत थे। बृजेश टेक्नीशियन था, जबकि दिलीप और आनंद हेल्पर के पद पर थे। तीनों दोस्त थे। बहुआ पावर हाउस में काम करते थे। रोजाना ड्यूटी खत्म कर एक ही बाइक से घर लौटते थे।इंस्पेक्टर सिंह ने बताया- आसपास के सीसीटीवी फुटेल खंगाले जा रहे हैं, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

About NW-Editor

Check Also

व्यापारी संवाद यात्रा निकाल अतिक्रमण को लेकर की वार्ता

– नाली के दोनों ओर पीछे रहकर व्यापार करने का आहवान – व्यापारी से वार्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *