उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 12वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के लिए एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेनानायक मनोज कुमार अवस्थी (IPS) के निर्देशन में और मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन सहायक सेनानायक अजय कुमार त्रिपाठी और सैन्य सहायक प्रतिमा सिंह ने किया। इस दौरान 12वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। सभी उपस्थित लोगों ने क्षय रोग मुक्त समाज बनाने की शपथ भी ली।
जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया
मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि ने क्षय रोग के लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12वीं वाहिनी पीएसी द्वारा क्षय रोग पीड़ितों के लिए किया गया यह प्रयास प्रदेश में पहला उदाहरण है, जो समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
गिरि ने सभी से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। इस अवसर पर विजय कुमार चौधरी, दलनायक मुकेश कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एन. एस. शाहबुद्दीन, जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार, सूबेदार मेजर सतीश प्रजापति, प्रभारी दलनायक शशिकांत कुशवाहा, कुलदीप पुष्पाकर, चंद्रपाल सिंह, संतोष सिंह, दयाशंकर भास्कर, हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
News Wani
