Breaking News

**‘पति, पत्नी और पंगा’ के बाद बदला रिश्ता: स्वरा भास्कर ने खोला फहाद का नया पहलू**

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर काफी लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं, हालांकि, छोटे पर्दे पर एक्ट्रेस पति फहाद अहमद संग रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आईं थीं. शो में फैंस से एक्ट्रेस और उनके पति के बीच के बॉन्ड को और भी करीब से देखा और पसंद किया. एक्ट्रेस ने भी शो को काफी एंजॉय किया. अब एक्ट्रेस ने शो के साथ अपनी और फहाद की जर्नी के बारे में बात की है. स्वरा ने बताया था कि इस शो का उनके रिश्ते के ऊपर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है.स्वरा ने हाल ही में शो छोड़ा है. एक्ट्रेस ने शो के बारे में बात करते हुए बताया कि इस शो की वजह से उनके और फहाद के रिश्ते में और भी ज्यादा करीबी आ गई. स्वरा ने कहा कि उनको लगता था कि ये एक रियलिटी शो है, जैसे बाकी होते हैं, लेकिन इस शो का पार्ट बनने के बाद उन्होंने जाना कि इसकी वजह से वो फहाद को और भी करीब से जान पाईं हैं. इस शो ने दोनों को और भी करीब ला दिया है.स्वरा ने कहा कि शो में उन दोनों की जर्नी काफी इमोशनल रही. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक रियलिटी शो उनकी लाइफ का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा. स्वरा ने कहा- मैंने जब शो के लिए हामी भरी थी, तो मुझे लगा था कि इस शो में हम गेम्स खेलेंगे और ये काफी मजेदार रहेगा, लेकिन इन गेम्स और टास्क ने हमें एक दूसरे का अलग सा साइड भी दिखाया. इस शो की वजह से मैंने अपने रिलेशन को एक अलग तरह से देखा.सेट पर माहौल के बारे में बात करते हुए स्वरा ने कहा-‘सेट पर कमाल का माहौल था. शो के सारे कपल्स काफी जेन्युइन थे. सेट पर हमने खूब मस्ती की. वहां हंसी थी, कई बार ऐसे पल भी थे, जब हमारी आंखें नम हुईं. हमें जिंदगी के लिए कई तरह की सीख भी मिली. हमें ये पता चला कि कोई भी रिलेशन पर्फेक्ट नहीं होता, और यही उस रिश्ते की असली खूबसूरती है. स्वरा ने पति फहाद के साथ पति, पत्नी और पंगा में हिस्सा लिया था. दोनों के अलावा शो में और भी कई फेमस कपल्स थे. ये शो दो अगस्त से कलर्स पर प्रिमियर हुआ था, जिसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी ने होस्ट किया था.

About NW-Editor

Check Also

”हुरून रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख का जलवा: 12490 करोड़ की संपत्ति के साथ बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर”

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन चुके हैं। 1 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *