– एक ही छत के नीचे मिलेगा सेनेटरी, पेंट व हार्डवेयर का सामान
प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ करतीं सरला शुक्ला।
फतेहपुर। शहर के तांबेश्वर रोड पर सोमवार को शुक्ला सेल्स कॉरपोरेशन का शुभारंभ किया गया। व्यावसायिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरला शुक्ला पत्नी जयकरण शुक्ला ने फीता काटकर किया। शुभारंभ से पूर्व, दुकान में पूर्ण विधि-विधान के साथ हवन-पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों ने भाग लिया। पूजन के पश्चात प्रतिष्ठान को आम ग्राहकों के लिए खोल दिया गया।
प्रतिष्ठान के संचालक राजीव कुमार तिवारी (अंशु) ने बताया कि प्रतिष्ठान को वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नागरिकों को सेनेटरी, पेंट और हार्डवेयर से संबंधित सभी जरूरतों के लिए कहीं और न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पाद उचित मूल्य पर एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। श्री तिवारी ने उत्पादों की विस्तृत रेंज के बारे में बताते हुए कहा कि दुकान में सभी ब्रांड के पेंट एक लीटर से लेकर 20 लीटर तक की पैकिंग में उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, प्लंबिंग के काम आने वाले सभी साइज के पाइप, आधुनिक डिज़ाइन के वॉश बेसिन, टॉयलेट सीट, किचन सिंक और प्लंबिंग से जुड़ा सारा छोटा-बड़ा सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान राजेश शुक्ला, श्रीचंद शुक्ला, शिवकरण शुक्ला, अनूप तिवारी, उमेश तिवारी, उपेंद्र तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और संचालक को शुभकामनाएं दीं।

News Wani