उत्तराखंड के टिहरी में श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। टिहरी के SP आयुष अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुए इस हादसे में 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें से 7 की हालत नाजुक है। 29 लोगों को लेकर ये बस ऋषिकेश से टिहरी के कुंजापुरी मंदिर की ओर जा रही थी लेकिन बीच में ही, कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने से खाई में गिर गई। नरेंद्रनगर थाने के दरोगा संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद बस (UK14PA1769 ) के अंदर से शवों को बाहर निकाला गया और बुरी तरह घायल हुए चार लोगों को ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती करवा दिया गया है। 5 मृतकों में 4 महिलाएं और 1 युवक शामिल है, हालांकि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है
वहीं, दरोगा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों ने पूछताछ में बताया है कि बस में सवार सभी लोग टूरिस्ट थे और महाराष्ट्र-दिल्ली से घूमने आए थे।
घटना से जुड़ी PHOTOS…




News Wani
