फतेहपुर: ज्वालागंज रोडवेज पुलिस चौकी के पास आज एक मोटरसाइकिल और ई रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हुई और एक युवक की मोके पर ही मौत हो गयी।, तेज रफ्तार बाइक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर ही पलट गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार इतनी तेजी गति से आ रहा था कि अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधा रिक्शे से टकराया आज जनपद की सबसे बड़ा समस्या है कि फतेहपुर शहर की हर चौराहों पर हर जगह ई रिक्शा का आतंक भी देखने को मिलता है जाम की सबसे बड़ी समस्या भी आज के टाइम पर ई-रिक्शा ही है

हादसे के वक्त चौराहे पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा और सीधे ई-रिक्शा से जा टकराया। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रिक्शा चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात चालू कराया गया। पुलिस अब बाइक सवार की पहचान करने और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच में जुट गई है।
News Wani
