अफगानिस्तान के एक 13 साल के लड़के ने खतरनाक और चौंकाने वाला काम किया. यह लड़का काबुल से भारत आने वाली एक उड़ान में विमान के पिछले पहिये (व्हील वेल) में छिपकर बैठ गया और करीब 94 मिनट की यात्रा के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. घटना रविवार को अफगानिस्तान की एयरलाइन केएएम एयर की फ्लाइट संख्या RQ4401 में हुई.
एयरबस A340 फ्लाइट सुबह 8:46 बजे काबुल से रवाना हुई और करीब 10:20 बजे दिल्ली पहुंची. यात्रियों के उतरने के बाद जब विमान टैक्सीवे पर खड़ा था, तभी वहां काम कर रहे एक ग्राउंड स्टाफ ने एक लड़के को विमान के पास घूमते हुए देखा. उसने तुरंत अधिकारियों को जानकारी दी. CISF के जवानों ने लड़के को पकड़ लिया और उसे एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया.