उत्तर प्रदेश के मेरठ से मामला सामने आया है. यहां एक शख्स शादी के 15 साल बाद भी दूसरी महिला से अफेयर चला रहा था. मामला लिसाड़ी गेट के श्यामनगर का है. यहां के युवक का निकाह 15 साल पहले मलियाना शैखान चौक की महिला से हुआ था. दोनों को तीन बेटियां हैं. गुरुवार को महिल एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा. महिला का आरोप है- मेरे पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं.
पीड़िता का कहना है कि पति का सिर्फ एक ही महिला से नहीं, बल्कि कई औरतों से अफेयर है. जब मैंने उसे पकड़ा और विरोध किया तो मारपीट करने लगा. साथ ही मायके से बार-बार रुपये लाने के लिए दबाव बनाने लगा. 25 मई को मैंने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को साथ में देखा तो हमारे बीच लड़ाई हुई. पूछा- ये सब कब तक चलता रहेगा. शर्म कीजिए, आपके तीन बच्चे हैं. हमारी शादी को 15 साल बीत चुके हैं. फिर भी आप ऐसी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे.
महिला ने आगे बताया- इसके बाद पति ने मुजफ्फरनगर से से अपने रिश्तेदार को बुलाया, जो अपराधी प्रवृत्ति का है. रिश्तेदार ने तमंचे से मुझे गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद पति ने डराकर धमका कर मेरा सिर मुंडवा दिया. फिर पति ने मुझे तीन तलाक दिया. यही नहीं, 2 साल की बेटी के साथ मुझे घर से भी निकाल दिया. मैंने मामले की शिकायत टीपीनगर थाने में जाकर की थी, लेकिन घटना लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की बताकर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. जब मैं लिसाड़ी गेट थाने में गई तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. थक-हारकर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पर शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.