शाहजहांपुर। तिलहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित खेत में अधजली हालत में शव मिलने से मचा हड़कंप। पुलिस शिनाख्त और जांच पड़ताल में जुटी। तिलहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित नगरिया गांव के निकट नेशनल हाईवे से सटे हुए एक गांव में अधजली हालत में मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया । नेशनल हाईवे से लगभग 200 मीटर के फासले पर गेहूं के कटे हुए खेत में शव जलाए जाने की सूचना 112 पुलिस सेवा पर दी गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि मृतक की शिनाख्त कराने का भरसक प्रयास कोतवाली पुलिस के द्वारा किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो वहीं स्थानीय पुलिस ने अपनी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए दिया है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है,उन्होंने कहा मृतक की शिनाख्त करना प्राथमिकता है इसके बाद ही आगे की कार्यवाही बढ़ाई जा सकेगी।