– 8, 9, 10 अप्रैल को 6 विधानसभाओं में निकलेगी भव्य यात्रा: मधुराज
– प्रसून तिवारी बने जिला संयोजक, छः विधानसभा में घोषित हुए संयोजक
फतेहपुर।एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज जनपद के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक एवं पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। मुझे अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रुद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी 8, 9 एवं 10 अप्रैल को भारतीय जनता युवा मोर्चा जनपद की समस्त 6 विधानसभाओं में विशाल बाइक रैली के माध्यम से एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन एवं प्रचार प्रसार करेगा। कहा कि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता निकलकर जन जागरूकता के साथदृसाथ समर्थन के गगन भेदी नारे विभिन्न चौराहा से होते हुए 10 किलोमीटर की बाइक यात्रा निकालेंगे। बाइक रैली के उपरांत संगोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के जिला संयोजक प्रसून तिवारी को बनाया गया है। वही विधानसभावार विधानसभा संयोजकों में सदर से सावन गुप्ता, अयाह शाह से सत्यम बाजपेई, बिंदकी से आशीष तिवारी, खागा से विमलेश पांडे, जहानाबाद से राहुल पटेल एवं हुसैनगंज विधानसभा से गौरव अग्रहरि को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं प्रत्येक विधानसभा से मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा में पूर्व विधायक विक्रम सिंह एवं अमित तिवारी रहेंगे। अयाह शाह से जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल एवं विधायक विकास गुप्ता, बिंदकी में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं विधायक जयकुमार सिंह जैकी, खागा में विधायक कृष्णा पासवान एवं पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, जहानाबाद में विधायक राजेंद्र पटेल एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य रुद्र मिश्रा तथा हुसैनगंज विधानसभा में पूर्व मंत्री रणवीर प्रताप सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। कहा कि विगत कार्यक्रमों की भांति उपरोक्त बाइक रैली भव्यता को दर्शाएगी जिसमें प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा पुष्पराज पटेल, कार्यालय प्रमुख सुयश अंबेडकर, मंडल अध्यक्ष आशुतोष विश्वकर्मा, कोमल सिंह, अजीत सिंह, सचिन विश्वकर्मा, उत्कर्ष जायसवाल आदि तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।