Breaking News

आज से रेल सफर महंगा, पैन के साथ आधार जरुरी

 आज से रेल का सफर करना महंगा हो गया है। वहीं तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। इसके अलावा अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹58.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत घटकर ₹1665 हो गईं। पहले ये ₹1723.50 में मिल रहा था। मुंबई में यह ₹58 घटकर ₹1616.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1674.50 थे।

1. रेल सफर महंगा: 1000 किमी के सफर पर AC में ₹20 ज्यादा देने होंगे: रेल का सफर आज से महंगा हो गया है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के सामने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

: रेलवे ने नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी की है। वहीं, एसी क्लास (जैसे AC 2-tier, AC 3-tier) के लिए प्रति किमी 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी। यानी अगर आप 500 किमी यात्रा कर रहे हैं, तो नॉन-एसी में 5 रुपए और एसी में 10 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते हैं। वहीं 1000 किमी के सफर पर AC में 20 रुपए और नॉन AC में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे।

 आधार को IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा:तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। यानी आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट से लिंक करना होगा। आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करके टिकट बुक कर सकेंगे। तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की इजाजत होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। विंडो खुलने के शुरुआती 10 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर सकेंगे, जिससे दलालों और बॉट्स की एंट्री बंद होगी। इस बदलाव से जरूरतमंद और सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। इससे फर्जी ID, एजेंट्स की धांधली और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

कार खरीदने का सुनहरा मौका! एक झटके में घट गई कीमत, अब 7 लाख से भी सस्ती में मिल रही ये शानदार गाड़ी

  नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *