Breaking News

गुरू पूर्णिमा: स्वामी मूलानन्द जी की उतारी आरती

– पूर्व न्यायमंत्री ने साधू-संतो को वस्त्र भंेटकर किया सम्मानित
– साधू संतों को अंग वस्त्र भेंट करते अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता।
फतेहपुर। गुरूवार को शहर के गोपालनगर स्थित राधावाटिका में गुरू पूर्णिमा पर विशाल संतों का भण्डारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व न्यायमंत्री राधेश्याम गुप्त ने स्वामी मूलानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की। पूर्व मंत्री के साथ व्यापारी गोपाल कृष्ण गुप्ता, अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता ने स्वामी जी की प्रतिमा की आरती किया। साथ ही वहां पर सैकड़ों की तादात में आए साधू सन्तों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से अविरलगति से चल रहा है। गुरू पूर्णिमा के इस सुअवसर पर राधा वाटिका में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिला महामंत्री नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सचान, जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधीर मिश्र, अरिमर्दन सिंह, अमित अग्निहोत्री, शिव प्रताप सिंह, विमल गुप्ता, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता, निर्मल सिंह गोरेलाल, मण्डल अध्यक्ष राहुल हाड़ा विनोद पाण्डेय, राममहेश निषाद समेत भाजपा पदाधिकारीगणों के अतिरक्त सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोगों ने गुरू पूर्णिमा के सुअवसर पर प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य किया।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *