Breaking News

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव: अभय प्रताप

– अव्वल छात्रा शिवानी को मिली साइकिल, अन्य बच्चों को अध्ययन सामग्री
– साइकिल वितरण करते जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह।
खागा, फतेहपुर। नगर के आशा सिन्हा बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर विद्यालय की सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा शिवानी गौतम को कॉलेज प्रबंधक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने साइकिल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अभिभावकों को भी पुष्प देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से करीब एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं को ड्रेस, बैग, पानी की बोतल और पठन सामग्री भी वितरित की गई। इससे छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, जरूरत है तो उन्हें सही मंच और संसाधन उपलब्ध कराने की। उन्होंने मेधावी छात्राओं को और अधिक मेहनत कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य संगीता सिंह परिहार ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर बच्चों के प्रोत्साहन हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जिससे बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता है और समाज प्रगति की राह पर अग्रसर होता है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक दीपक, रमेश बाबू, रामसागर सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट करते हुए विद्यालय प्रशासन ने सभी को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े रहने और बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *