Breaking News

“अभिषेक शर्मा vs ईशान किशन: 168 मैचों के बाद कौन निकला बेस्ट? चौकों-छक्कों में किसका दबदबा?”

टी20 विश्व कप क2026 की तैयारियां जोरों पर हैं. टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए तूफानी बैटर ईशान किशन और अभिषेक शर्मा जलवा दिखाएंगे. आइए जानते हैं 168 मैचों के बाद दोनों में कौन सा खिलाड़ी बेस्ट रहा? टीम इंडिया इन दिनों रेस्ट कर रही है. अगले साल वो टी20 विश्व कप 2026 खेलेगी. इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जो विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के 2 तूफानी बैटर एक साथ दिखेंगे. दोनों जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. यह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन और अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक अपने टी20 क्रिकेट करियर में अब तक 168 मैच खेल चुके हैं, जबकि किशन ने 216 टी20 मैच खेले हैं. यहां हम दोनों की तुलना 168 टी20 मैचों के आधार पर करेंगे और जानेंगे कि इनमें से बेस्ट कौन है?

168 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन किसके?

168 टी20 मैचों के बाद रनों पर नजर डालें तो अभिषेक शर्मा ने यहां 164 पारियों में करीब 33 के औसत से 4918 रन बनाए हैं, जबकि ईशान किशन ने इतने ही मैचों में 160 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.65 के औसत से 4298 रन जोड़े थे, मतलब ये कि अभिषेक थोड़े आगे हैं.

शतक और अर्धशतक में कौन आगे?

टी20 क्रिकेट में शतक और फिफ्टी का खास महत्व होता है. इस मामले में भी अभिषेक का पलड़ा भआरी है. उन्होंने 168 मैचों में 8 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि दूसरी ओर ईशान किशन ने इतने ही मैचों में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाए थे.

चौके-छक्कों की बरसात किसने ज्यादा की?

अभिषेक-किशन दोनों ही बल्लेबाजों की पहचान तूफानी बैटिंग है, लेकिन आंकड़े यहां भी फर्क दिखाते हैं. अभिषेक शर्मा ने 168 टी20 मैचों में 301 छक्के और 461 चौके जड़े हैं, जबकि ईशान किशन के नाम 185 छक्के और 426 चौके दर्ज हैं. चौके-छक्कों की बारिश करने में भी अभिषेक आगे खड़े दिखते हैं.

सबसे बड़ी पारी किसकी?

टी20 की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने 148 रनों की विस्फोटक पारी खेली है, जबकि ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 113* रन रहा है, ये आंकड़ा भी अभिषेक के पक्ष में जाता है.

स्ट्राइक रेट किसका बेहतर?

टी20 में स्ट्राइक रेट सबसे अहम पैमाना होता है. 168 मैचों के बाद अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक रेट 171.65 रहा है, जबकि ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 130.91 था. इस मामले में अभिषेक काफी आगे नजर आते हैं.

कौन है बेस्ट?

अब सवाल ये है कि 168 मैचों के बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा में कौन खिलाड़ी बेस्ट रहा? इसमें कोई शक नहीं है कि यह दोनों ही खतरनाक और मैच विनर बल्लेबाज हैं, जो अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, लेकिन 168 टी20 मैचों के बाद आंकड़े ये बता रहे हैं कि रन, स्ट्राइक रेट, छक्कों और बड़ी पारियों के मामले में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में यह दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं.

About NW-Editor

Check Also

“शुभमन गिल की स्लॉग स्वीप ने दी चोट, टेस्ट से बाहर, अस्पताल में भर्ती”

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बड़ा झटका लग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *