Breaking News

* अंग्रेजी शराब की दुकान के विवाद मे अबकारी डिप्टी कमिश्नर मौके मे

चौडागरा :-डिप्टी कमिश्नर और आबकारी निरीक्षक ने किया जांच*
चौडागरा फतेहपुर के मलवा विकास खण्ड के चौडगरा मे अंग्रेजी,देशी दुकानों का विवाद इतना आगे आ चूका की मौके मे आज डिप्टी कमिश्नर राजीव मिश्रा मौके मे उन्हें आना पड़ा उन्होंने मौके मे आकर भौगोलिक स्थित को देखा उन्होंने दोनों पक्षो की बात सुनी ज़ब मामला बहुत तेज उलझने का नाम नहीं ले रहा उन्होंने जिला आबकारी स्पेक्टेर से कहा की बिन्दकी तहसील के राजस्व अधिकारियो को बुलाकर इसे नपवाइये और अगर मानक पर 220 मानक नहीं हैँ तो तुरंत इस दुकान को हटाइये यहाँ से यहाँ सिर्फ नियमानुसार ही दुकाने होना चाहिए किसी भी प्रकार की सिपारिश नहीं चलेगी यहाँ पर शिकायत कर्ता विजय सिंह को बताया की आपभी राजस्व जमा करते हैँ वो भी जमा करते हैँ हमारे लिए दोनों ही एक सामान हैँ जो भी अग्रिम आदेश होगा वो नियमानुसार ही होगा नियम के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं किया जायेगा इस मौके मे बिन्दकी रोड के अनुज्ञापि ने अपनी अपील की उन्होंने कहा की दुकान हमारी पहुर मोढ़ मे हैँ जबकि उसका लइसेंस बिन्दकी रोड हरसिंहपुर मे होना चाहिए अगर सब चीज मनाक मे होनी हैँ यहाँ कहा चला गया मानक डिप्टी आबकारी ने कहा की इसकी भी हम जांच करवाये गे इस मौके मे क्षेत्र के सभी ब्यापरी गण कस्बे के सभी सम्मानित ने अपनी अपनी बात कही हैँगरा:-फतेहपुर के मलवा विकास खण्ड के चौडगरा मे अंग्रेजी,देशी दुकानों का विवाद इतना आगे आ चूका की मौके मे आज डिप्टी कमिश्नर राजीव मिश्रा मौके मे उन्हें आना पड़ा उन्होंने मौके मे आकर भौगोलिक स्थित को देखा उन्होंने दोनों पक्षो की बात सुनी ज़ब मामला बहुत तेज उलझने का नाम नहीं ले रहा उन्होंने जिला आबकारी स्पेक्टेर से कहा की बिन्दकी तहसील के राजस्व अधिकारियो को बुलाकर इसे नपवाइये और अगर मानक पर 220 मानक नहीं हैँ तो तुरंत इस दुकान को हटाइये यहाँ से यहाँ सिर्फ नियमानुसार ही दुकाने होना चाहिए किसी भी प्रकार की सिपारिश नहीं चलेगी यहाँ पर शिकायत कर्ता विजय सिंह को बताया की आपभी राजस्व जमा करते हैँ वो भी जमा करते हैँ हमारे लिए दोनों ही एक सामान हैँ जो भी अग्रिम आदेश होगा वो नियमानुसार ही होगा नियम के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं किया जायेगा इस मौके मे बिन्दकी रोड के अनुज्ञापि ने अपनी अपील की उन्होंने कहा की दुकान हमारी पहुर मोढ़ मे हैँ जबकि उसका लइसेंस बिन्दकी रोड हरसिंहपुर मे होना चाहिए अगर सब चीज मनाक मे होनी हैँ यहाँ कहा चला गया मानक डिप्टी आबकारी ने कहा की इसकी भी हम जांच करवाये गे इस मौके मे क्षेत्र के सभी ब्यापरी गण कस्बे के सभी सम्मानित ने अपनी अपनी बात कही हैँ

About NW-Editor

Check Also

ग्यारहवीं मोहर्रम पर सुपिद्ध चांदू मियां का ताजिया सुपुर्द-ए-खाक

– दस मोहर्रम की देर रात अकीदतमंदों का उमड़ा सैलाब – शांतिपूर्ण मोहर्रम समाप्त होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *