झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में अफरा-तफरी मच गई. जब एकाएक पानी की टंकी अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दौरान टंकी के पास खेल रहे बच्चे मलबे में दब गए. गांववालों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. वहीं बच्चों का हाल जानने के लिए एसपी और डीएम अस्पताल पहुंचे.
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार डाहुबेड़ा गांव में एक दशक पुरानी पानी की टंकी लगी हुई थी. इसके आसपास बच्चे नहाने के लिए और खेलने के लिए इकट्ठा होते थे. इसी दौरान आज अचानक टंकी का ढांचा ढह गया और मलबा में बच्चे दब गए. दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
 News Wani
News Wani 
 


 
						
 
						
 
						
