”झारखंड में हादसा: पानी की जगह मौत बन गई टंकी, गिरते मलबे में दबे 5 मासूम, 2 की गई जान”

 

झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में अफरा-तफरी मच गई. जब एकाएक पानी की टंकी अचानक भरभरा कर गिर गई. इस दौरान टंकी के पास खेल रहे बच्चे मलबे में दब गए. गांववालों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. वहीं बच्चों का हाल जानने के लिए एसपी और डीएम अस्पताल पहुंचे.

 

 

सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार डाहुबेड़ा गांव में एक दशक पुरानी पानी की टंकी लगी हुई थी. इसके आसपास बच्चे नहाने के लिए और खेलने के लिए इकट्ठा होते थे. इसी दौरान आज अचानक टंकी का ढांचा ढह गया और मलबा में बच्चे दब गए. दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही गोंडा उपायुक्त के साथ-साथ एसपी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे घायल बच्चों की हालत का जायजा ले रहे है. दिवाली के एक दिन पहले हुए इस हादसा के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, टंकी पुरानी होने के कारण कमजोर हो गई थी. मेंटेनेंस के अभाव में यह हादसा हुआ. वहीं इस हादसे के बाद गोड्डा उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में मृतक दोनों बच्चों के साथ ही साथ घायल तीनों मासूम सभी आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के हैं और सभी की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

“घरेलू झगड़े का खौफनाक पल: थप्पड़ से भड़की पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटा”

पति- पत्नी ‘ का रिश्ता जीवन के सबसे पवित्र और खूबसूरत रिश्तों में से एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *