नरैनी, बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नरैनी पुलिस द्वारा आपसी विवाद में अवैध तमंचे से फायर कर व्यक्ति को घायल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि कल दिनांक 16..03.2025 को थाना नरैनी क्षेत्र के ग्राम सियारपाखा के रहने वाले ऋषभ द्विवेदी को नरैनी क्षेत्र के ग्राम गढ़ा गंगापुरवा के रहने वाले सिंकू त्रिपाठी ने आपसी विवाद में अवैध तमंचे से फायर कर घायल कर दिया था । इस सम्बन्ध में घायल ऋषभ के पिता रामजी द्विवेदी की तहरीर पर थाना नरैनी में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त सिंकू उर्फ राजेंद्र त्रिपाठी पुत्र बालकृष्ण त्रिपाठी निवासी गढा गंगापुरवा थाना नरैनी जनपद बांदा को सीता समर्पण विद्यालय अतर्रा रोड नरैनी से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315बोर , खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1. उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह
2. कां0 जितेन्द्र सिंह
3. कां0 अनिल अहिरवार शामिल रहे।