फतेहपुर। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो वायरल करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। कोतवाल तारकेश्वर राय और उनकी टीम ने गुरुवार को लोधीगंज के पास से दुष्कर्म के आरोपी संदीप साहू निवासी ग्राम दौलतपुर कौशाम्बी को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया इसके बाद अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। मामले में 18 फरवरी को पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
