फतेहपुर। केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यूपी, भारत का ग्रोथ इंजनष् की थीम पर त्रिदिवसीय प्रदर्शनी/मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक खागा कृष्णा पासवान और विधायक बिन्दकी जय कुमार जैकी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान, विधायकगणों ने दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही, छात्रों और स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, आल्हा, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। विधायक खागा कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी क्षेत्रों में विकास कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में महिलाएं सशक्त और स्वावलंबी बन रही हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अंत्योदय से सर्वाेदय तक सरकार की प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को एक सिंगल प्रणाली विकसित कर जनपद मुख्यालय, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि कोई पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।
