Breaking News

”संभल में अवैध कब्जों पर एक्शन: सरकारी जमीन से मैरिज हॉल ढहा, अब अवैध मस्जिद पर भी गिरेगा बुलडोजर”

 

संभल में आज दशहरे के दिन अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. इस दौरान यहां के राय बुजुर्ग गांव में सरकारी जमीन पर बने जनता मैरिज हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. इसके बाद इसके बगल में बनी अवैध मस्जिद को भी हटाया जाएगा.

 

 

संभल मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर रायबुजुर्ग गांव में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण पर ये कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है. प्रशासन का दावा है कि मस्जिद और मैरिज हॉल तालाब की जमीन पर बने हुए हैं. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

कड़ी सुरक्षा बीच की गई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि यहां सरकारी जमीन पर कब्जा करके यहां 550 वर्ग मीटर में मस्जिद और 30 हजार वर्ग फीट में मैरिज हॉल बना हुआ है. दोनों को पूरी तरह गिराया जाएगा. गुरुवार सुबह से ही गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में फ़्लैग मार्च किया गया. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

मैरिज हॉल के बाद अवैध मस्जिद को भी गिराया जाना था लेकिन मस्जिद कमेटी के लोगों ने डीएम, एसपी से मिलकर मस्जिद को खुद हटाने के लिए अब 4 दिन का समय मांगा है. इस मस्जिद को हटाने के लिए 30 दिन पहले ही नोटिस दिया गया था. लेकिन अब कुछ और दिनों का समय दे दिया गया है.

सरकारी जमीन पर अवैध तरह हुआ निर्माण

पुलिस प्रशासन ने गांव के लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है. बताया जा रहा है कि इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने गांव के लोगों के साथ बैठक भी की थी. इस मस्जिद का निर्माण दस साल पहले ही सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के किया गया था. भूमि सर्वेक्षण में पाया गया ये ज़मीन ग्राम सभा की है, जिस पर कोई निर्माण नहीं किया जा सकता है.

About SaniyaFTP

Check Also

“छोटे लड़के को देख डोल गया दो बच्चों की मां का दिल, कहा- ‘चलोगे मेरे साथ?’ और दिया एक्स-पति को मंगलसूत्र”

संभल: प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और उम्र से भी बेगाना होता है. जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *