Sunday , March 30 2025
Breaking News

एडीजी ने महाकुंभ सकुशल सम्पन्न कराने वाले पुलिस कर्मियों को दिया प्रशस्ति पत्र

फतेहपुर। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में महाकुम्भ-2025 को सकुशल संम्पन्न कराने वाले अधिकारीध्कर्मियों को मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 150 ग्राम प्रहरियों को साइकिल वितरित की गयी तथा 64 गुमशुदा/खोये हुये बरामद मोबाइलों (कीमत लगभग 13 लाख रुपये) को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। यूपी 112 व महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जनजागरण हेतु रैली निकाली गयी जिसको मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में 25 मार्च से 27 मार्च तक जन जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आम जनमानस को यातायात व्यवस्था ,सुरक्षा, सुविधा एवं सहायता हेतु चलायी जा रही योजनाओं, किये गये कार्यों एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज तथा विशिष्ठ अतिथि पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में महाकुंम्भ-2025 को सकुशल संम्पन कराने में योगदान देने वाले जनपद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार तिवारी,पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश दीप, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक रामआशीष यादव, उप निरीक्षक धीरेन्द्र पांडेय, आरक्षी संदीप यादव, आरक्षी अशोक कुमार, कुक राजू, कुक जय ठाकुर, महिला कुक फूलपत्ती, महिला कुक पार्वती, महिला कुक सुनीता सरोज सहित 147 लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सड़क सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीपीएस स्कूल के छात्रों द्वारा जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक आयोजित कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये संदेश दिया गया। छात्रों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।

About NW-Editor

Check Also

डीपी पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल देकर किया सम्मानित

फतेहपुर। शहर के आबूनगर रानी कॉलोनी स्थित डीपी पब्लिक स्कूल मे परीक्षाफल की विधि़वत घोषणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *