सहारनपुर(अहमद रज़ा) गत रोज़ दिल्ली के रोहिणी में एक अदबी तक़रीब राब्ता फाउंडेशन के तत्वाधान मि.विवेक कविश्वर की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस अदबी तक़रीब की शानदार और अनुशासित निज़ामत डॉ. फ़ौज़िया अफजाल ने बखूबी निभाई इस अलंकरण अदबी समारोह में एडमिरल डॉ खुर्रम नूर साहब को तंजीम की जानिब से * राब्ता ग़ज़ल रत्न * से नवाज़ा गया जिस पर सभी मेहमानों ने एडमिरल को मुबारकबाद पेश की.इस मौक़े पर समारोह संचालक गण और कार्यक्रम में शामिल हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए डॉ फ़ौज़िया अफजाल ने कहा कि में कार्यक्रम में अपने द्वारा की गई निज़ामत के लिए राब्ता फाउंडेशन के डायरेक्टर शिवम् झा सा. और एडमिरल डॉ खुर्रम नूर सा. का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मुझे यह ज़िम्मेदारी सौंपी। कुल मिलाकर यह समारोह अदबी तक़रीब के रूप में काफ़ी यादगार रहा!
