Breaking News

एसवीएम में साहसिक शिविर व समर कैंप का समापन

 

बिंदकी, फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड षिविर एवं समर कैंप का समापन षुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह, प्रबंधक श्रीकांत मिश्र व प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके व पुष्पार्चन करके किया। शिविर मे कुल 70 स्काउट गाईड ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सेवा करना स्काउट गाइड का परम उद्देश्य है। स्काउट, गाइड सदैव देश सेवा के लिए समर्पित रहता है। इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहें जिससे समाज सेवा की भावना बच्चों के अंदर जागृत होती रहे और वह समाजसेवा के साथ-साथ अनुशासन में होकर एक सशक्त भारत का निर्माण कर सके। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीकांत मिश्रा प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड हमें हमेशा सेवा करने के लिए प्रेरित करता है स्काउट गाइड से बालक के अंदर सामाजिक मानसिक बौद्धिक विकास होता है जो समाज को आगे बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम सभी विद्यालय में होना चाहिए जिससे हम एक अच्छे सभ्य समाज का निर्माण कर सके। संचालन रमाकांत ने किया। प्रशिक्षक निसार अहमद व दीपक वर्मा रहे। बच्चों को स्काउट गाइड के समस्त विधाओं से अवगत कराया जिसमें लेडर ब्रिज, मंकी ब्रिज नेटक्रॉलिंग बीमबैलेंस ट्रेसिल लैडर ब्रिज हैंगिंग लीडर ब्रिज, टायर जंप, टायर टनल स्विमिंग राफ्टिंग प्राथमिक सहायता आदि विषयों की जानकारी दी। सभी अतिथियों के प्रति प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

About NW-Editor

Check Also

किसान हुंकार महापंचायत को लेकर भाकियू ने बनाई रणनीति

– जनपद से बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज व मध्यांचल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *