फतेहपुर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे व महामंत्री जितेंद्र सिंह गौतम के नेतृत्व में जनपद न्यायाधीश के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दाेष श्रद्धालुओं के ऊपर आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की घटना की सभी अधिवक्ता गणों ने निंदा किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाने की भी बात कही और विरोध प्रदर्शन किया गया। इन लोगों ने न्यायिक कार्य से विरत रहने की भी बात कही। अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया और आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा मिले इस बाबत सरकार से मांग किया कि अब आर पार की लड़ाई लड़नी चाहिए। इस अवसर पर तमाम अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी, अनुज कुमार विश्वकर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह, अभिषेक रायजादा, धर्मेंद्र मिश्रा एडवोकेट, विजय शंकर शुक्ला, राजन तिवारी, अनिल पासवान, आशीष गौड़, दीपक बाजपेई, महेश कुमार द्विवेदी, अजय सिंह पटेल, रजत कुमार सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।