14 साल बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति को भेजी धमकी भरी वार्निंग

 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले हारून ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हारून के अनुसार, उनकी शादी 2010 में हुई थी, और 14 साल तक उनकी पत्नी उनके साथ रही. इस दौरान उनके वैवाहिक जीवन में कोई खास परेशानी नहीं थी, लेकिन 22 मई 2024 को उनकी पत्नी घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद, आधा किलो चांदी, और 8 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गई. हारून का दावा है कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और वह उसी के साथ भाग गई. हारून ने पुलिस को बताया कि जून 2024 में वे अपनी पत्नी के साथ उमराह यात्रा की तैयारी कर रहे थे, और इसके लिए पासपोर्ट भी बनवाया गया था. पासपोर्ट मिलने के बाद उनकी पत्नी ने घर से सारा कीमती सामान लेकर चली गई.

हारून के दो बच्चे हैं, जिन्होंने बताया कि उनकी मां सुबह ‘मुस्तफापुर में बच्चों का एडमिशन कराने’ गई थीं. जब वह शाम तक घर नहीं लौटीं, तो हारून ने उनकी तलाश शुरू की. कई प्रयासों के बाद भी पत्नी का पता नहीं चला, जिसके बाद 25 मई 2024 को उन्होंने डिलारी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, हारून का कहना है कि उनकी पत्नी ने फोन पर उनसे संपर्क किया और संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी ने हिस्सा न देने पर उनकी हत्या करवाने की धमकी दी. हारून ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या की खबरें देखकर वह डर गए हैं. उन्हें आशंका है कि उनकी पत्नी और उसका कथित प्रेमी उनकी जान ले सकते हैं. इस डर के चलते उन्होंने मुरादाबाद पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

हारून, जो पेशे से किसान हैं, उसने बताया कि घटना के दिन वह अपने खेत पर काम करने गए थे. जब वह दोपहर में लौटे, तो बच्चों ने मां के जाने की बात बताई. हारून ने आसपास के रिश्तेदारों और गांव में पत्नी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. डिलारी थाना पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, और जल्द ही तथ्यों का पता लगाया जाएगा. हारून ने बताया कि उनकी पत्नी का व्यवहार पहले सामान्य था, और उनके दो बच्चों के साथ वह घर में खुशी-खुशी रह रही थी, लेकिन अचानक हुए इस घटनाक्रम ने उन्हें और उनके परिवार को सदमे में डाल दिया है. हारून का कहना है कि वह केवल अपनी पत्नी की वापसी और अपने बच्चों के लिए सुरक्षा चाहते हैं. साथ ही, वह अपनी जान को खतरे में मान रहे हैं और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

इश्क का अंजाम: बहस के बाद प्रेमी ने लगाया फंदा

  नागफनी क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवक फंदे पर लटक गया। प्रेमिका ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *