Breaking News

”निक्की के बाद संजू भी जली जिंदा, सुसाइड नोट ने खोला रिश्तेदारों का काला सच”

ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस के बाद राजस्थान के जोधपुर में भी एक विवाहिता दहेज के लिए मौत की भेंट चढ़ गई. हालांकि, इस केस में महिला ने खुद ही अपने आपको आग के हवाले कर दिया. यही नहीं, साथ में अपने मासूम बेटी को भी उसने आग लगा दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें विवाहिता ने बताया कि कैसे दहेज के लिए उसे टॉर्चर किया जा रहा था. इस घटना में बच्ची यशस्वी की मौत मौके पर हो गई. जबकि मां संजू बिश्नोई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. संजू पेशे से टीचर थी और स्कूल में पढ़ाती थी. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में संजू ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया गया है.

घटना जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव की है. पुलिस के अनुसार संजू शुक्रवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटी और मकान में बेटी संग कुर्सी पर बैठकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया. इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. दोनों लपटों से घिर गईं. घटना के समय पति और ससुराल वाले घर पर नहीं थे. ग्रामीणों ने धुआं उठता देख सूचना दी तो परिवारजन पहुंचे और चीख-पुकार मच गई.

शनिवार सुबह इलाज के दौरान संजू की मौत हो गई. शव को लेकर विवाद के बाद पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटी के शव पीहर पक्ष को सौंपे गए. गमगीन माहौल में दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. मायकेवालों ने पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने सुसाइड नोट में अपने पति, सास, ससुर और ननद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसके अलावा उसने गणपत सिंह नाम के एक व्यक्ति पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस उस व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. सूत्रों के अनुसार, गणपत सिंह और महिला का पति मिलकर उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *