ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस के बाद राजस्थान के जोधपुर में भी एक विवाहिता दहेज के लिए मौत की भेंट चढ़ गई. हालांकि, इस केस में महिला ने खुद ही अपने आपको आग के हवाले कर दिया. यही नहीं, साथ में अपने मासूम बेटी को भी उसने आग लगा दी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें विवाहिता ने बताया कि कैसे दहेज के लिए उसे टॉर्चर किया जा रहा था. इस घटना में बच्ची यशस्वी की मौत मौके पर हो गई. जबकि मां संजू बिश्नोई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. संजू पेशे से टीचर थी और स्कूल में पढ़ाती थी. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में संजू ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया गया है.
