केरल में बेटे की लग्जरी कार की डिमांड से एक पिता इतना परेशान हो गया कि उसने गुस्से में आकर अपने बेटे पर ही लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। इस अटैक से घायल 28 वर्षीय बेटा फिलहाल सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इतना ही नहीं बेटे पर हमला करने के बाद पिता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
बाइक के बाद बेटे ने कार की डिमांड की
वंचीयूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पिता ने अपने बेटे के लिए पहले एक महंगी मोटरसाइकिल खरीदी। लेकिन उनका बेटा मोटरसाइकिल से खुश नहीं था। उसका मन अब महंगी कार खरीदने का था। जिसके बाद वह घर में अपने पिता से महंगी कार की डिमांड करने लगा। गुरुवार को इसी बात को लेकर पिता और बेटे में कहासुनी हो गई। जिसके बाद जिद्दी बेटे ने अपने पिता पर ही हमला बोल दिया। बेटे के हमले से नाराज पिता ने बेटे पर लोहे के रॉड से वार कर दिया। जिसके बाद बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। बेटे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे पर हमला करने के बाद पिता मौके से फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पड़ोसियों और परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि बेटा बेरोजगार है और हमेशा महंगी चीजों की डिमांड करता रहता है। उन्होंने बताया कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह बहुत जल्दी गुस्सा हो जाता है। पुलिस ने बताया कि पिता का फोन अभी बंद आ रहा है और वह फरार है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश कर रही है।