Breaking News

थानाध्यक्ष के दखल के बाद बौद्ध मंदिर में कब्जेदारी का विवाद सुलझा

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सांखा में स्थित एक बौद्ध मंदिर में कब्जेदारी को लेकर पिछले तीन दिनों से चल आ रहा विवाद शनिवार को थानाध्यक्ष की द्खल के बाद समाप्त हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने में बुलाकर यथा स्थित बनाये रखने के निर्देश दिए। दोनों पक्ष यथा स्थित बनाये रखने पर सहमत हो गए। बताते चले कि बौद्ध मंदिर में वैष्णव संतो द्वारा कब्जेदारी करने पर गाँव के सन्यासी सम्प्रदाय के संत विष्वेस्वरान्द गिरि महाराज ने गुरूवार को एक शिकायती पत्र थाने में दिया था। जिसमें उन्होंने मंदिर में वैष्णव संतो द्वारा जबर कब्ज़ा करने की शिकायत की थी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने मौके पर जाकर जांच की और दोनों पक्षो को शनिवार को थाना बुलाया। थानाध्यक्ष ने मंदिर में किसी प्रकार की कब्जेदारी करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा मंदिर परिसर में कोई भी संतजन कब्जे दरी नहीं दिखाएगा पुरानी व्यवस्था के अनुसार सभी लोग जैस रह रहे थे उसी तरह रहे और भजन पूजन करें। जिस पर दोनों पक्ष तैयार हो गए।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *