Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एबीवीपी ने की विचार गोश्ठी

फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ठा. युवराज सिंह महाविद्यालय में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर्णा पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि स्मृता दीदी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रुमा जी, प्रान्त खेलो भारत संयोजिका ऋषिका ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्मृता दीदी ने कहा कि बहनों को शिक्षित एवं साहसी होने की प्रेरणा देनी चाहिए। वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए बालिकाओं को जागरुक एवं कर्तव्य निष्ठ होने का विचार प्रदान करना चाहिए। अपर्णा पाण्डेय ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में हम नारी शक्तियों को ग्रहस्त समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं पर भी अपने सकारात्मक सोच एवं विचार रखने होंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रुमा जी ने कहा कि आज के दौर पर हमें नारी सशक्तिकरण की बात करने का प्रयास करना पड़ रहा है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। निश्चित रूप से समाज के साथ कहीं न कहीं इसमें नारी शक्ति का भी दोष है कि अभी अधिकार एवं कर्तव्य दोनों से विमुख होते जा रहे। प्रान्त खेलो भारत संयोजिका ऋषिका ने बहनों को छात्र जीवन के दौरान ।ठटच् के साथ जुड़कर समाजिक जीवन में भी कार्य करने हेतु उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें जिला संयोजक अक्षय, नगर मंत्री सागर, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य महक, नगर सोशल/मीडिया वैभव श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री मधु, किरन, अथर्व समेत अन्य उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

दुकान बंद कर बाइक से घर वापस जा रहे युवक की गला दबाकर हत्या

– हत्या के बाद हाँथ पैर रस्सी से बाँध शव को खेत में फेंका – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *