अहिल्याबाई ने न्याय पथ पर बढ़ते हुए किए लोक कल्याण के कार्य: अजीत

– प्रेक्षागृह में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में प्रभारी मंत्री ने लिया हिस्सा
– प्रभारी मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते भाजपाई।
फतेहपुर। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अन्तर्गत पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन सोमवार को प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री अजीत पाल उपस्थित रहे। श्री पाल ने लोकमाता द्वारा तीन सौ वर्ष पूर्ण किये गये लोककल्याण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा सड़क निर्माण के साथ ही वृहद वृक्षारोपण कराया गया। राहगीरों को पीने के पानी की सुचारू ढंग से उपलब्ध हो इसके लिए कुंए बावड़ियों का निर्माण किया गया। जमीनी विवादों से मुक्ति के लिए खसरा व्यवस्था को लेकर कार्य किये गये। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर द्वारा मातृशक्ति को सशक्त बनाने को लेकर समूह के माध्यम से शक्ति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों को पथ मान कर देश को आगे ले जा रहे हैं। कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर द्वारा देश भर में किये गये धार्मिक जीर्णाेद्धार पर विचार रखे। श्री सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर, बैजनाथ धाम कालेश्वर महादेव मंदिर सहित देशभर में मंदिरों को जिनको आततायियों द्वारा विध्वंस किया गया था। उनका जीर्णाेद्धार के साथ ही पुनरोद्धार कराया गया। उनके द्वारा सामाजिक कुरीतियां सतीप्रथा पर कठोर आपत्ति जताई गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने लोकमाता के मालवा क्षेत्र के साथ ही सम्पूर्ण देश में किये गये लोककल्याण पथ पर अग्रसर होना है। श्री पाल ने कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक प्रमुखों जिला पंचायत सदस्यों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होलकर के प्रेरणादायक जीवनकाल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिला संयोजक पुष्पराज पटेल, सम्मेलन के सह संयोजक व जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा, जिला महामंत्री उदय लोधी, नीरज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी, ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, संतोष द्विवेदी, अतुल त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिवप्रताप सिंह मंडरांव, मुन्ना सिंह खेसहन, दीपक द्विवेदी, अवनीश मौर्य सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

60 बुजुर्गों का दल बागेश्वर धाम यात्रा रवाना

– युवा श्रवण कुमार बन करा रहे निर्धन बुजुर्गों को तीर्थयात्राएं – बागेश्वर धाम यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *