Breaking News

“भारत सरकार की बड़ी पहल: 19,000 करोड़ की डील से वायुसेना को मिलेगा सुपर आई ‘AWACS इंडिया’”

भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना की हवाई निगरानी और कमांड क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा देते हुए AWACS इंडिया प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने लगभग 19,000 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत एअरबस A321 विमान पर आधारित 6 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) सिस्टम वायुसेना में शामिल किए जाएंगे.

इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व DRDO करेगा. एयरबस विमान उपलब्ध कराएगी और तकनीकी मदद देगी. भारत की कई सरकारी और निजी कंपनियां इसमें शामिल होंगी और सब-सिस्टम, सॉफ्टवेयर व ग्राउंड सपोर्ट बनाएंगी.

  • ये विमान आसमान से उड़ते-फिरते रडार और कंट्रोल सेंटर की तरह काम करेंगे.
  • इनमें आधुनिक AESA रडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम लगे होंगे.
  • ये विमान एक साथ कई दुश्मन विमानों, मिसाइलों और जहाजों की गतिविधियों को ट्रैक कर सकेंगे.
  • दुश्मन की हलचल को पहले ही पकड़कर वायुसेना को चेतावनी देंगे.
  • हवा से ही फाइटर जेट्स और ग्राउंड सिस्टम को कमांड और कंट्रोल देंगे.

क्यों जरूरी हैं ये विमान?

फिलहाल भारत के पास सिर्फ कुछ ही AEW&C विमान हैं,

  • फाल्कन AWACS, जो रूस के Il-76 विमान पर आधारित हैं.
  • DRDO का नेट्रा AEW&C, जो छोटे एम्ब्रेयर विमान पर बनाया गया है.

इनकी संख्या कम होने की वजह से पूरे देश के हवाई क्षेत्र पर 24×7 निगरानी रखना मुश्किल है. लेकिन अब नए A321 आधारित AEW&C आने के बाद यह कमी पूरी हो जाएगी.

चीन और पाकिस्तान पर नजर

भारत का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब चीन के पास 30 से अधिक AWACS विमान मौजूद हैं, जिनमें KJ-500 जैसे आधुनिक एयरबोर्न वार्निंग सिस्टम भारत की सीमाओं के बेहद नजदीक तैनात हैं. पाकिस्तान भी अपनी निगरानी क्षमता बढ़ाने में जुटा है. ऐसे में भारत का यह कदम सीधा संदेश है कि हमारी वायुसेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

तीन सालों में पूरा होगा इंटीग्रेशन

करीब तीन साल में इन विमानों का विकास और इंटीग्रेशन पूरा होगा. इसके बाद परीक्षण होंगे और फिर इन्हें वायुसेना में शामिल किया जाएगा. सरकार का यह फैसला सिर्फ 6 विमानों की खरीद नहीं है, बल्कि यह भारत की रक्षा आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम है. इससे वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ेगी और भारत अपने पड़ोसी देशों पर लगातार नजर रख पाएगा.

About NW-Editor

Check Also

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने बढ़ाई सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही 8वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *