भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना की हवाई निगरानी और कमांड क्षमताओं को बड़ा बढ़ावा देते हुए AWACS इंडिया प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने लगभग 19,000 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत एअरबस A321 विमान पर आधारित 6 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) सिस्टम वायुसेना में शामिल किए जाएंगे.
इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व DRDO करेगा. एयरबस विमान उपलब्ध कराएगी और तकनीकी मदद देगी. भारत की कई सरकारी और निजी कंपनियां इसमें शामिल होंगी और सब-सिस्टम, सॉफ्टवेयर व ग्राउंड सपोर्ट बनाएंगी.