अजय राय ने हरिओम वाल्मीकि की तेरहवीं पर परिवार से मुलाकात की

 फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दलित युवक हरिओम बाल्मिक के तेरहवीं संस्कार में परिवारजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने परिवारजनों से मुलाकात कर हरिओम वाल्मीकि की फोटो पर माल्यार्पण करते हुए श्रृद्धांजलि दी। वहीं उन्होंने केंद्र वा यूपी की प्रदेश सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि मृतक हरिओम बाल्मीकि की आज तेरहवीं थी जिस पर हमारे सनातन धर्म में उस पर श्रद्धांजलि अर्पित करके सगे संबंधियों को लोग प्रसाद ग्रहण कराते हैं। हम लोगों ने हरिओम को श्रद्धांजलि अर्पित किया और हरिओम के परिवार के साथ जो वादा हमने किया है उस वादे के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे नेता राहुल गांधी से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता इस परिवार के साथ खड़ा है जहां भी दलितों के साथ और जिनके साथ अन्याय हो रहा है इस तरीके की घटनाएं हो हो रही है आप देखिए हरिओम वाल्मीकि के साथ घटना घटती है

रायबरेली में अभी कानपुर और लखनऊ के अंदर एक दलित युवक के साथ लखनऊ में पेशाब चटवाया आरएसएस के लोगों ने दलित रामपाल रावत को पेशाब चटवाया गया। काकोरी के अंदर यह सब क्या है अभी कानपुर में दलित बिटिया ने आत्महत्या कर लिया छठी मंजिल से कूदकर वो भी शंखवार दलित। ये सरकार दलितों को पूरी तरह से सफाया करने में लगी हुई है उन्होंने बिहार चुनाव में कहा कि बिहार में निश्चित तौर पर हमारी सरकार बन रही है जो सुशासन बाबू थे वह कुशासन बाबू हो गए हैं बिहार के लोग छुटकारा चाहते हैं बेरोजगारी से लोग तंग आ चुके हैं बेरोजगारी महंगाई से तंग है और वहां पर एक ही धंधा दिया है शराब बंदी करके, शराब तस्करी करा रही है सरकार। सारे सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि वहां का प्रशासन पूरी तरह से शराब तस्करी का काम कर रहा है। जो इस सरकार के अंदर फल फूल रहा है वहीं अजय राय ने कहा की अमित शाह बयान दे रहे हैं कि पहले 6 चरण में चुनाव होते थे 8-8 चरण में होते थे अभी दो चरण में हो रहे हैं आप हमारी सरकार बनाए हम एक चरण में चुनाव करेंगे इससे साबित हो रहा है की चुनाव आयोग पूरी तरह उनके बस में है वह जो चाहेंगे वहीं चुनाव आयोग करेगा और जो चाहेंगे चुनाव आयोग से करवाएंगे जो राहुल जी बोल रहे हैं की चुनाव आयोग पूरी तरह उनके साथ मिला हुआ है अमित शाह ने आज बोलकर दिखा दिया कि हमारी सरकार बनाओ चुनाव आयोग तो हमारे पॉकेट में है हम हो चाहेंगे वही करेंगे।

 

About Rizvi Rizvi

Check Also

चरन पादुका यात्रा का गुरुद्वारे में हुआ स्वागत

– दिल्ली से पटना साहिब जा रही यात्रा – शहर में भ्रमण करती चरन पादुका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *