Breaking News

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए लॉन्च किया ANTHE 2025

 

कानपुर :- ANTHE 2025 जो छात्रों को भविष्य के प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए बनाएगा सशक्त । आयोजन में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों के लिए 100% तक की स्कॉलरशिप (₹250 करोड़ तक) और ₹2.5 करोड़ के कैश अवॉर्ड की घोषणा की गई है साथ ही AESL ने स्कॉलरशिप और एडमिशन के लिए ‘आकाश इनविक्टस ऐस टेस्ट’ किया लॉन्च जो कि एंथे परीक्षा इस साल 4 से 12 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा के जरिए क्लासरूम, आकाश डिजिटल और इनविक्टस कोर्सेस के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। पिछले साल 10 ताख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था, जो एक रिकॉर्ड बन गया था कई टॉपर्स (NEET UG, JEE Main और Advanced) ने अपनी तैयारी की शुरुआत ऐथे से की थी जिनमें से NEET 2025 के टॉप 100 में से 22 और JEE Advanced 2025 के टॉप 100 में से 10 स्टूडेंट्स शामिल थे।AESL ने एक नया एग्जाम भी लॉन्च किया है आकाश इन्विक्टस ऐस टेस्ट, जो क्लास 8 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए है जो एडवांस JEE की तैयारी करना चाहते हैं। यह एग्जाम 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को होगा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ और एमडी, श्री दीपक मेहरोत्रा ने कहा, “ऐथे अब देशभर के छात्रों के लिए एक उम्मीद की पहचान बन चुका है। पिछले 16 वर्षों में हमने मेधावी छात्रो को उनके सपनों को पूरा करने का मौका दिया है चाहे उनकी आर्थिक स्थिति या लोकेशन कुछ भी हो। आकाश में हमारा मानना है कि हर छात्र में समस्याएं हल करने और बदलाव लाने की क्षमता होती है। ऐथे 2025 इस सोच को आगे बढ़ाते हुए छाओं को सही संसाधन्न सहयोग और मोटिवेशन देगा ताकि वे आगे बढ़े और चमके हमारी वाइड नेटवर्क और हाइब्रिड लर्निंग मोंडल से हम कालिटी एजुकेशन को हर छात्र के लिए सुलभ और परिणाम केंद्रित बना रहे हैं। आकाश की नई शाखा किदवई नगर में एथे-2025 की शुरुआत की गई जो कि 4 डाबटू‌बर से 12 अक्टूबर के बीच सम्पन्न होगी। शाखा के डायरेक्टर दीपक कुशवाहा, शाखा प्रबंधक मयंक जायसवाल नवीन कुशवाहा , नंदन पाण्डेय शिवांगी साथ अन्य मौजू‌द रहे।

About NW-Editor

Check Also

शोहदे की दहशत में छात्रा ने थाम ली मौत, हाथ पर लिख छोड़ा सबूत

  कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। कानपुर में इंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *