लखनऊ। गोलागंज की रहने वाली,लेरोटो कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की होनहार छात्रा, अलीन ज़ैदी ने इंटरमीडिएट आईएससी बोर्ड में 98% अंक हासिल कर।अपने स्कूल,परिवार और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।अलीन के पिता ज़फर अहमद ज़ैदी दवाईयों का व्यापार करते हैं।ज़ैदी और उनकी पत्नी अपनी होनहार बेटी अलीन की इस कामयाबी से काफ़ी खुश हैं।इस सिलसिले में अलीन का कहना है,कि उनकी इस कामयाबी में मेरे पैरेंट्स के साथ साथ, मेरे स्कूल टीचर्स की मेहनत शामिल हैं।
