फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाए। जिनमें विगत दिनों सफाई कर्मचारी पिंटू के साथ हुए अभद्र व्यवहार की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाना, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ोतरी करना, सफाई कर्मचारियों का पीएफ का लेखा-जोखा देना और जमा पैसा वापस करना, आउटसोर्सिंग भर्ती में पारदर्शिता लाना और विधवा, निराश्रित, अत्यंत गरीब बेरोजगार लोगों को प्राथमिकता देना शामिल है। इसके अलावा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को छोटी-छोटी गलतियों पर नौकरी से न निकालना, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पीएफ जमा करना और ईएसआई कार्ड देना, संविदा कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देना, कार्यस्थल पर सफाई कर्मचारियों के साथ अपमानजनक घटना होने पर विभाग की जिम्मेदारी तय करना और संविदा कर्मचारियों की मृत्यु पर परिवार को नौकरी देने का प्रावधान करना भी शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में धीरज कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ, राजेश कुमार उर्फ बबलू पुरी महासचिव, अजय कुमार, संजय कुमार, केशव कुमार, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, हरिकिशन, सनी आदि लोग शामिल थे।
