Breaking News

अमृतसर दहला बम धमाके से! मजीठा रोड पर जोरदार ब्लास्ट, युवक के उड़े हाथ-पैर

 

पंजाब में अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर रिहायशी कॉलोनी में मंगलवार सुबह बम धमाका हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ और पैर चिथड़े की तरह उड़ गए। उसका पूरा शरीर छलनी था। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना था कि यहां बम फटा है। हालांकि, इस बारे में पुलिस ने पहले कोई पुष्टि नहीं की थी। जबकि, बाद में SSP ने माना कि यह बम धमाका ही था। उन्होंने आतंकी हमले की भी आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान माहौल खराब करने की साजिश कर रहा है। जो व्यक्ति घायल हुआ था, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो गया और उसके खुद के ही चिथड़े उड़ गए। मौके पर आग भी लगी मिली थी, जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि यह आग धमाके से ही लगी होगी।

धमाके के बाद के 3 PHOTOS…

धमाके की जगह घायल के जूते और सामान बिखरा पड़ा मिला।
धमाके की जगह घायल के जूते और सामान बिखरा पड़ा मिला।
मौके पर झाड़ियों में आग लगी हुई थी, जिसे देखकर लोगों ने बताया कि यह बम से ही लगी होगी।
मौके पर झाड़ियों में आग लगी हुई थी, जिसे देखकर लोगों ने बताया कि यह बम से ही लगी होगी।
यह धमका बिजली के एक खंभे के पास हुआ। यह खंभा सड़क से कोई 15 फुट ही नीचे है।
यह धमका बिजली के एक खंभे के पास हुआ। यह खंभा सड़क से कोई 15 फुट ही नीचे है।

चश्मदीद बोले- तेज धमाका हुआ यह धमाका मजीठा रोड बाईपास स्थित ‘डिसेंट एवेन्यू’ कॉलोनी के बाहर हुआ है। एक चश्मदीद ने बताया है कि सुबह अचानक धमाका हुआ है। धमाका काफी तेज था। उसकी आवाज सुनकर जब हम उसकी तरफ दौड़े तो देखा कि एक व्यक्ति दर्द से पड़ा कराह रहा था।

व्यक्ति के हाथ-पैर उड़ गए थे। इससे पता लगता है कि वह बम ही था, क्योंकि मौके पर कुछ और था ही नहीं। मौके पर कुछ झाड़ियों में आग भी लगी हुई थी, जो बम धमाके से लगी होगी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

मौके पर वारदात की जानकारी देता चश्मदीद।
मौके पर वारदात की जानकारी देता चश्मदीद।

चौकी इंचार्ज ने पुष्टि नहीं की मौके पर जांच के लिए पहुंचे बल कलां चौकी इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति के हाथ-पैर नहीं थे। उसे टीम ने पानी पिलाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया। यह बम धमाका है या कुछ और, यह साफ नहीं है। अगर बम धमाका होता तो कुछ सबूत मिलते। फिलहाल, ऐसा कुछ मिला नहीं।

SSP बोले- यह आतंकी घटना हो सकती है जबकि, इस मामले में SSP मनिंदर सिंह ने आशंका जताई है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। SSP ने बताया कि पहले भी कई मामले आए हैं, जिनमें हथियारों की कनसाइनमेंट (खेप) अज्ञात जगह पर रखी जाती थी। आतंकी बाद में उसे उठाने जाते थे। शक है कि यह व्यक्ति भी यहां कनसाइनमेंट उठाने आया और धमाका हो गया।

SSP मनिंदर सिंह का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने के लिए कार्रवाइयां कर रही हैं। फिलहाल, फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है।

SSP मनिंदर सिंह ने इसे आतंकी गतिविधि बताया है।
SSP मनिंदर सिंह ने इसे आतंकी गतिविधि बताया है।

DIG बोले- आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था व्यक्ति वहीं, बॉर्डर रेंज के DIG सतिंदर सिंह ने कहा है कि व्यक्ति यहां पक्का किसी आतंकी संगठन की ओर से रखी गई हथियारों की खेप उठाने ही आया था। जो ब्लास्ट हुआ है, वह एक खंभे के पास हुआ है। आतंकियों ने खंभे को लोकेशन बनाकर यहां हथियारों की खेप छिपाई होगी।

DIG के मुताबिक, मारे गए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, जिससे साफ हुआ है कि यह आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इसका किस संगठन से लिंक है।

इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई इस घटना के बाद डिसेंट एवेन्यू और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किया गया है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

About NW-Editor

Check Also

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त, 8 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड के साथ 4 यात्री गिरफ्तार!

  मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के एविएशन अधिकारियों ने 8 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *