आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने उठाई अवकाश की मांग

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष बसंती सोनकर के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें कहा गया की जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका अत्यधिक सर्दी कोहरा शीतलहर के कारण परेशान है अभिभावक बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेज रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय और अन्य सरकारी गैर सरकारी विद्यालय बंद है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे बहुत ही छोटे 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के होते हैं। जिन्हें सर्दी लगने का डर ज्यादा होता है। आंगनबाड़ी केंद्र में कोई संसाधन नहीं है और ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय परिसर में चलते हैं। 01 जनवरी से 14 जनवरी तक विद्यालय बंद है। शीतकालीन अवकाश है। अतः इन लोगों ने बच्चों की छुट्टी की मांग किया। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे। आंगनबाड़ी सहायिका उपस्थिति रहेगी। टीकाकरण, टीएचआर का वितरण, गृह भ्रमण, बीएलओ जैसे शासकीय कार्य सभी करेगी।हॉट कुक्ड नहीं बनेगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में महामंत्री अर्चना वर्मा,संगीता सिंह, नीलम वर्मा, सुमन सैनी, उर्मिला, नीलम पांडे, आशा सिंह, रेखा देवी सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *