Breaking News

“चौथी पर गई पत्नी से नाराज पति ने दी जान, पत्नी का चौंकाने वाला जवाब कर गया सबको हैरान”

यूपी के कानपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर में एक युवक की शादी डेढ़ महीने पहले शादी हुई थी। पत्नी चौथी में मायके गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। गुरुवार रात पत्नी से फोन पर मरने की बात कहते-कहते फंदे से लटककर जान देदी। परिजनों ने घटना की जानकारी पत्नी को दी तो पत्नी जवाब दिया कि जब तेरहवीं हो तो बता देना आ जाएंगे। विवाहिता का जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए।

कैंट थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर खलवा निवासी विजय (28) मेस्टन रोड में कपड़े की दुकान में काम करता था। मृतक विजय के बड़े भाई सूरज और छोटा भाई ब्रजेश है। चचेरे भाई सत्यवीर ने बताया कि डेढ़ महीने पहले विजय की शादी आजमगढ़ के मलिकपुर गांव निवासी शालू से हुई थी। बीते 21 जुलाई को शालू के परिजन उसे चौथी में विदा कराकर ले गए थे। चौथी में विदा होने के बाद वह वापस नहीं आई।विजय ने कई बार फोनकर पत्नी को आने के लिए कहा। लेकिन शालू ने ससुराल आने से मना कर दिया। घटना के दिन सूरज की पत्नी कंचन बेटे को दिखाने के लिए डॉक्टर के क्लीनिक ग्वालटोली गई थी। इस दौरान विजय घर पर अकेला था। विजय ने पत्नी को फोन कर घर आने को कहा तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विजय ने पत्नी को धमकी दी कि यदि वापस नहीं आई तो जिंदा नहीं पाओगी।

परिजनों के मुताबिक शालू ने चार से दस सितंबर के बीच आने से मना कर दिया था। फोन पर बात करते-करते विजय ने फंदे से लटककर जान देदी। कंचन क्लीनिक से वापस लौटी तो दरवाजा नहीं खुला। उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

About NW-Editor

Check Also

खौफनाक वारदात: दोस्त को पीटकर भगाया, फिर बीमार बहन से मिलने जा रही लड़की के साथ 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप

  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किशोरी के गैंगरेप की खौफनाक वारदात अंजाम दी गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *