जयपुर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने बुधवार को शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार द्वारा बजट घोषणाओं को लागू न करने और लंबित मांगों के मुद्दे को उठाया।प्रदर्शन में वन विभाग, पशुपालन, भूजल विभाग, पेंशन, डीपीआर सचिवालय, सामाजिक न्याय विभाग, कॉलेज शिक्षा, कर विभाग और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी शामिल हुए।राठौड़ ने कहा कि वेतन विसंगतियों पर बनी खेमराज कमेटी की रिपोर्ट अभी तक लागू नहीं हुई है। उन्होंने नई कमेटी बनाने की मांग की। साथ ही ठेका कर्मचारियों के समायोजन की घोषणा भी अभी तक धरातल पर नहीं आई है।महासंघ ने चेतावनी दी है कि अगर बजट घोषणाओं और 25 सूत्रीय लंबित मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।राठौड के अलावा जिन कर्मचारी नेताओं ने सभा को संबोधित किया उनमें कुलदीप यादव, राजेन्द्र कुमार शर्मा, सर्वेश्वर शर्मा, मोहनलाल शर्मा, राजेश पारीक, देवेंद्र सिंह नरूका, राजेंद्र शर्मा, बहादुर सिंह, सुरेश नारायण शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, शेर सिंह यादव, बाबूलाल शर्मा, अजय वीर सिंह, तिलक चंद शर्मा आनन्द सूरा, छोटेलाल मीणा, नरपत सिंह, रवि शर्मा, अमित जोशी, प्रभु सिंह रावत, विजय सिंह, ओम प्रकाश श्रीमाली, मधुबाला शर्मा, श्रीराम मीना, नाथू सिंह गुर्जर, नरपत सिंह, विजय उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, प्रेम जरवाल, नवल सैनी, गोपाल स्वरूप पाठक, झलकन सिंह, शिव कुमार, कांति कुमार शर्मा, पंकज शर्मा, चन्द्रभान चौधरी, प्रहलादराय अग्रवाल, रावल सिंह भाटी, गिर्राज सोनी, पप्पू शर्मा, पप्पू गुर्जर, नरेन्द्र चौधरी, नरेन्द्र वैष्णव, कल्पित जैन, रामनरेश जाटवा, रमेश चौधरी, प्रकाश यादव, राहुल यादव, रमेश तिवारी, योगेश कुमार, गुलाब सिंह भाटी भगवती लाल. प्रवीण जसरापुर, प्रभुदयाल नील, शैलेन्द्र शर्मा, मुकेश मीणा संजय गोयल महेश कुमार हरिशंकर बारूपाल जोधपुर, मांगीलाल जोधपुर, अशोक सैनी फलोदी, गिरिराज कुमार बांसवाड़ा, प्रकाश चन्द यादव पेंशनर समाज, नाथु गुर्जर, दिलीप पारख उदयपुर, ओमप्रकाश श्रीमाली आदि शामिल हैं।
