Breaking News

एंटी रोमियो टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

– छात्राओं को किया जागरूक, समस्या के बारे में पूछा
–  छात्राओं को जागरूक करती मिशन शक्ति टीम।
फतेहपुर। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति व एंट्री रोमियो टीम थाना कल्यानपुर ने शक्ति दीदी अभियान के तहत चेकिंग की। महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति, एंटीरोमियो, साइबर जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1090 विमेन पावर हेल्प लाईन, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, 102, 108 एम्बुलेंस स्वास्थ, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, सीओजी नं0-9454403343 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। बालिकाओ से उनके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा गया। किसी ने कोई समस्या नहीं बताई।

About SaniyaFTP

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *