– केशपाल हत्याकाण्ड के अभियुक्तों पर एनएसए की कार्रवाई किए जाने की मांग
– कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए खड़े पदाधिकारी।
फतेहपुर। अपना दल एस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर केशपाल हत्याकाण्ड के अभियुक्तों पर एनएसए की कार्रवाई किए जाने की मांग की।
शुक्रवार को अपना दल एस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट आए और सीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि धाता थाना क्षेत्र के ग्राम अजरौली पल्लावा निवासी केशपाल पटेल की निर्मम हत्या किए जाने के साथ ही वीर भवन पटेल व रामलखन पटेल को गंभीर रूप से घायल करने का जघन्य अपराध श्यामजी पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय ने किया है। ओबीसी समाज पर हो रहे अत्याचार से समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है। मांग किया कि नामजद व अज्ञात सहयोगी अपराधियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई कर रासुका में निरूद्ध किया जाए, प्रकरण की जांच हेतु विशेष दल का गठन किया जाए, मृतक परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, गंभीर रूप से घायलों का सरकारी खर्च पर बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाए, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस मौके पर अरूण पटेल, रामराज पाल, राजेश कुमार, विपिन कौशल, बृजेश पाल, सुगम सिंह मौर्य, सर्वेश पटेल, नंदराम शर्मा भी मौजूद रहे।
