– पीड़िता ने पति, सास, ससुर, ननंद पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
– पीड़ित महिला।
खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के ख़ासमऊ गांव की एक महिला ने ससुराल पक्ष पर बेटी पैदा होने के बाद प्रताड़ित करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए पति सहित ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव की रीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी सुनील कुमार से हुई थी। उसके सास, ससुर और ननद कोमल उसे बेटी पैदा होने को लेकर ताने मारते और प्रताड़ित करते थे। पीड़िता के अनुसार, ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करते थे। रीता देवी ने बताया कि 21 जुलाई 2025 को ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। वह इस समय अपने मायके सखियांव गांव में रह रही है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों की मारपीट से उसके गर्भाशय में गंभीर चोट आई, जिससे अधिक रक्तस्राव हुआ और उसका गर्भ नष्ट हो गया। उसका इलाज पहले गंगा देवी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर कानपुर में हुआ और अब उसके पिता सदर अस्पताल फतेहपुर में उसका उपचार करवा रहे हैं। महिला ने बताया कि उसने इस घटना की सूचना कोतवाली में दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने पुलिस अधीक्षक से पति सुनील कुमार, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश कोतवाली प्रभारी को दिए हैं।

News Wani