Breaking News

तेज रफ़्तार गाड़ी ने मारा टक्कर, चालक फ़रार

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में चल रहा है।डोमनगढ़िया मध्य विद्यालय पाकुड़िया में कार्यरत शिक्षक रघुनाथ हांसदा अपनी पत्नी चारु शीला किस्कू के साथ बच्चों के एडमिशन के लिए दुमका जा रहे थे। हिरणपुर रेंजर ऑफिस के सामने एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक फरार हो गया।

 सोनाजोड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया: दुर्घटना में चारुशीला किस्कू का दाहिना पैर का निचला हिस्सा कट गया। रघुनाथ हांसदा के दाहिने हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हिरणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है: रघुनाथ हांसदा मूल रूप से पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के परयारदाहा गांव के निवासी हैं। वर्तमान में वे डीएवी स्कूल पाकुड़ के पास रहते हैं। हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से हाइवा की पहचान कर ली है। हिरणपुर की सड़क पर अक्सर तेज रफ्तार में ट्रक दौड़ते हैं। इस वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

About NW-Editor

Check Also

दुबई में फसे मजदूरो ने, वतन वापसी की अपील की

कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी कंपनी:  दुबई स्थित मसाई कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी कंपनी में कार्यरत झारखंड के 15 मजदूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *