Breaking News

AUS vs IND: शुभमन गिल का कप्तानी डेब्यू बना निराशा का दिन, पहली ही परीक्षा में हुई बड़ी नाकामी

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज में कप्तानी करने उतरे शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया ये सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. तीनों मैचों में गिल का बल्ला खामोश रहा. वो इस सीरीज में बतौर कप्तान बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप हुए और उनके करियर पर एक बड़ा दाग लग गया.  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज टीम इंडिया गंवा चुकी है. पहले दोनों मैचों में उसे हार मिली थी और तीसरा मुकाबला सिडनी में चल रहा है. यह वनडे सीरीज शुभमन गिल के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही. बतौर कप्तान यह उनकी पहली वनडे सीरीज थी, लेकिन इसमें उन्हें एक ऐसा दर्द मिला जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएंगे.

इस सीरीज में गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कोई भी कप्तान अपने नाम नहीं करना चाहेगा. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक वनडे सीरीज में सबसे कम औसत वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. मतलब ये कि उनका बल्ला बिल्कुल भीं नहीं चला. तीन मैचों की सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. उन्होंने कुल 43 रन बनाए, यानी औसत रहा केवल 14.33. यह किसी भी भारतीय कप्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे खराब औसत है. इस अनचाही लिस्ट में गिल अब पहले स्थान पर हैं.

धोनी और गांगुली से भी खराब औसत

शुभमन गिल से पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 17.20 की औसत से रन बनाए थे. तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली हैं, जिनका औसत 2001 की सीरीज में 18.60 रहा था. यानी गिल ने इन दोनों दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया, लेकिन एक ऐसे आंकड़े के साथ जो उनकी उम्मीदों के बिल्कुल उलट है.

शुभमन गिल ने सभी को किया निराश

दरअसल, 25 साल के शुभमन गिल से भारतीय टीम को इस सीरीज में बड़ी उम्मीदें थीं. क्योंकि उन्हें कप्तानी भी दी गई थी, लेकिन वह न तो शुरुआत में रन बना सके और न ही टीम को आगे बढ़ाने में कोई खास योगदान दे पाए. उनका खराब प्रदर्शन भारत के लिए भी भारी पड़ा, क्योंकि टीम सीरीज में 2-0 से पीछे है और आखिरी मैच सिडनी में चल रहा है. तीनों ही मैचों में गिल के बल्ले से 10, 9 और 24 रनों की पारियां निकलीं.

शुभमन गिल का वनडे करियर कैसा रहा?

शुभमन गिल अब तक भारत के लिए 58 वनडे खेल चुके हैं. उनके नाम 56.36 की औसत से 2818 रन दर्ज हैं. वो 8 शतक और 15 फिफ्टी जमा चुके हैं. एक दोहरा शतक भी उनके नाम है, लेकिन बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज उनके लिए बड़ा दर्द साबित हुई. बीसीसीआई ने गिल को कप्तान बनाया है. ऐसे में पहली ही सीरीज गंवा देना कई तरह के सवाल भी खड़े कर रहा है. हालांकि गिल जल्द ही वनडे में बढ़िया तरीक से वापसी करना चाहेंगे.

About NW-Editor

Check Also

”IND vs AUS: विराट कोहली ने तोड़ी सारी सीमाएं, 148 साल में पहली बार मिलेगा यह विशेष सम्मान, जानें क्या”

  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 1 दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *