बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से जानें जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी को फैंस लॉर्ड इमरान कहते हैं. इमरान की वॉक, स्टाइल और एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. उन्होंने यूं तो अपने करियर में एक से एक किरदार निभाए, लेकिन फिर वो कहीं गुम हो गए थे. अब उनका दौर वापस आ गया है और फैंस उनको वापस देखकर काफी खुश हैं. इमरान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस यामी गौतम भी हैं.6598*/8/5हक को फैंस पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म देश को हिलाकर रख देने वाले शाह बानो केस पर आधारित है. हक के बारे में बात करते हुए इमरान ने अपनी मच अवेटिड फिल्म आवारापन 2 के बारे में भी बात की. आवारापन 2, इमरान की साल 2007 में आई फिल्म ‘आवारापन’ का सीक्वल है. फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इमरान ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.

News Wani