बाबा के लोगों ने मिलकर की रायबरेली में युवक की हत्या: अजय राय

– पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस, न्याय दिलाकर ही लेगी दम
– आरोपियों पर बुल्डोजर की कार्रवाई, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग
– पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, दुख किया साझा
–  मृतक युवक के पिता को गले लगाकर ढाढंस बंधाते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
फतेहपुर। रायबरेली जिले में हुई मॉबलिचिंग की घटना के बाद मतृक के आवास सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराबअली पुरवा में सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। अजय राय ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा के लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की है। मृतक ने राहुल गांधी का नाम लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज चल रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के ताज़ा आंकड़े साफ़ कर रहे हैं कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। वहीं पीड़ित परिवार ने मुलाकात के दौरान प्रशासन से मांग की कि आरोपियों पर बुलडोज़र कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि जिस तरह अमानवीय तरीके से हत्या की गई, उसके बाद कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। मामला रायबरेली जिले का है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की भीड़ द्वारा पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अपराधियों और गुंडों के आतंक से भयभीत हर जुल्म सहने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी की मृतक के परिजनों से बात हो गई है। हम सरकार से मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की भी मांग करते हैं। मृतक के पिता ने रोते हुए बताया कि उनका निर्दाेष पुत्र केवल राहुल गांधी के नाम लेने मात्र से अपनी जान गंवा बैठा जबकि मौके में कुछ पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। उन्होंने भी हत्यारों को रोकने की कोशिश नहीं की अन्यथा उसकी जान बच सकती थी। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि यह आतंक का राज है जिसमें कोई सुरक्षित नहीं है। आज देश में उत्तर प्रदेश का आपराधिक ग्राफ प्रथम श्रेणी में है। भाजपा सरकार की यह उपलब्धि जनता कभी भूल नहीं पाएगी। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा, माधुरी रावत, शिवाकांत तिवारी, सुधाकर अवस्थी, देवी प्रकाश दुबे, कलीम उल्ला, अनुराग नारायण मिश्र, हिदायत उल्ला खां, शेख एजाज अहमद, राजेंद्र शुक्ला, राजू लोधी, ब्रजेश मिश्रा, अरविंद द्विवेदी, उदित अवस्थी, राजीव लोचन निषाद, चंद्र प्रकाश लोधी, अभय शुक्ला, सैयद शहाब अली, चौधरी मोइन राइन, डॉ अब्दुल हमीद, कौशल कुमार शुक्ला, नसीम अंसारी, निजामुद्दीन, अजय बच्चा भी मौजूद रहे।

About SaniyaFTP

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *