Breaking News

“घर में बहू और छोटी सास की चोरी, जेवर-नगदी संग गिरफ्तार”

अजमेर की क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने जेवर और नकदी चुराने के मामले में बहू और उसकी छोटी सास को गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने ही घर में नकबजनी की और परिवार वालों व पुलिस को गुमराह करते रहें। पुलिस ने दोनों से सच उगला लिया और दोनों को गिरफ्तार करके चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। क्रिश्चियनगंज थाना एसएचओ अरविंद चारण ने बताया कि बताया कि पिछले माह 10 जुलाई को गोकुल विहार पंचशील नगर के रहने वाली सुमन पत्नी अशोक कुमार जैन के घर में चोरी की वारदात हुई थी। घर से सोने-चांदी के जेवर व 60 हजार नगदी गायब थी। जांच में खुलासा हुआ की घर में चोरी करने वाली बहू और उसकी छोटी सास ही निकली। एसएचओ अरविंद ने बताया कि इस मामले में आरोपी दोनों महिला बहू अंजली जैन और उसकी छोटी सास रुचि जैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबक सुमन जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 6 मई 2025 को बेटे के पास रहने जयपुर गई थी। घर को लॉक करके गई थी। सुमन के मुताबिक उसका एक बेटा शुभम जैन जब 9 जुलाई को घर पहुंचा तो देखा कि घर के ताले खुले हुए थे। कमरे में रखी अलमारी रखे हुए सोने-चांदी के जेवर और नकद 60 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। एसएचओ अरविंद के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया था और सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सबूत जुटाए तो शक शुभम जैन की पत्नी अंजली जैन पर गया। पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया और इसमें छोटी सास रुचि जैन के शामिल होने का भी पता चला तो उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अंजली जैन प्राइवेट काम करती है। उसे अपने निजी कामों के लिए रुपयों की जरूरत थी। जबकि छोटी सास भी अपना प्राइवेट काम करती थी लेकिन वह कर्जदारों से परेशान थी। इसके लिए दोनों मिलकर अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। जून 2025 से अंजली का परिवार जयपुर मे रह रहा था, जिसका फायदा उठाकर खुद अंजली जैन अपनी छोटी सास (रूची जैन) के साथ दिन के समय अजमेर गणेश गुवाडी स्थित अपने निवास पर आई। अपने ही घर से नकदी और लाखों के जेवरात चोरी करके चली गई। जांच के दौरान अंजली जैन पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन पुलिस ने पूछताछ आगे बढ़ी तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अंजली और उसकी छोटी सास जयपुर निवासी रूचि जैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किए गए 3 जोडी कान के टॉप्स, 1 मंगलसूत्र, 1 जोडी बिछिया, 1 अंगूठी, 6 जोडी पायजेड़, 4 नाक के लोंग और 88 ग्राम सोने के खंड गली हुई स्थिति में बरामद किए।

About NW-Editor

Check Also

मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे: सूटकेस छोटा पड़ा, सौरभ को काटकर ड्रम में भरा

मेरठ  |  सौरभ राजपूत मर्डर के 27 दिन बीत चुके हैं। इस हत्याकांड में 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *