Breaking News

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले युवक की जमानत हुई मंजूर

– बचाव पक्ष के वकील ने रखी जोरदार तार्किक बहस
फतेहपुर – – सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक हिंदू लड़की को मोहल्ले का ही तासुब पुत्र इफ्तेखार अली निवासी कृष्ण बिहारी नगर थाना कोतवाली जिला फतेहपुर दिनांक 13. 6.25 को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था जिसे बजरंग दल कानपुर के कार्यकर्ताओ ने पकड़ कर थाना कर्नलगंज कानपुर नगर ले गए और अपहर्ता के पिता को सूचना दी जिस पर अपहर्ता के पिता ने दिनांक 13.6.2025 को अंतर्गत धारा 137 (2) 87 बी.एन. एस.थाना कोतवाली में तासुब उपरोक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया! उक्त मुकदमे में पुलिस ने अभियुक्त तासुब को दिनांक 14.6.2025 को जेल भेज दिया था। जिसकी ओर से जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया अभियुक्त के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जावेद खान एडवोकेट व शोएब खान एडवोकेट ने न्यायालय में तर्क प्रस्तुत करते हुए उक्त प्रथम सूचना रिपोर्ट को फर्जी होना बताया और अभियुक्त के बचाव में जोरदार तार्किक तथ्य प्रस्तुत किये और कहा कि वादी की प्रथम सूचना रिपोर्ट का पीड़िता /अपहर्ता के बयानों से समर्थन नहीं होता है पीड़िता के पुलिस और न्यायालय में दिए गए बयानों के मध्य घोर विरोधाभास है। पीड़िता अपनी मर्जी से गई है और उसके साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती के साक्ष्य नहीं पाए गए हैं अधिवक्ता के तर्कों को सुनने के बाद न्यायालय ए. एस. जे./ एफ. टी.सी. प्रथम श्री अशोक कुमार सिंह ने दिनांक 15.7.2025 को अभियुक्त तासुब की जमानत मंजूर की है

About NW-Editor

Check Also

चेंबर का बार अध्यक्ष व महामंत्री ने किया उद्घाटन

– कम पैसों में वादकारियों को मिलेगा उचित न्याय चेंबर का उद्घाटन करते बार अध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *